दसवीं वाहिनी पीएसी में आयोजित समारोह में 198 जवानों ने मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक पीएसी आशुतोष कुमार को सलामी दी।

मसौली बाराबंकी। पीएसी के रंगरूटों ने दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंगलवार को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दसवीं वाहिनी पीएसी में आयोजित समारोह में 198 जवानों ने मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक पीएसी आशुतोष कुमार को सलामी दी।

दीक्षान्त समारोह में पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने प्रतिभागी रंगरुटों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान एवं ईमानदार रहने की शपथ दिलाई ।
सेनानायक सुनील कुमार ने बताया कि दसवीं वाहिनी को आवंटित 201 प्रशिक्षुओं में से 03 प्रशिक्षुओं के विभिन्न कारणों से त्याग पत्र दे देने कारण आज दीक्षांत परेड में उत्तीर्ण सभी 198 प्रशिक्षु सम्मिलित हुए तथा सर्वांग सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी विकास कुमार यादव के साथ अन्तः एवं वाह्य विषयों के सभी प्रश्न पत्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं तथा सर्वश्रेष्ठ अन्तः विषय अध्यापक उपनिरीक्षक कृष्ण कान्त सिंह, सर्वश्रेष्ठ आई०टी०आई० मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह व सर्वश्रेष्ठ पी०टी०आई० आरक्षी मुकेश कुमार को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर राजपति यादव, सहायक शिविरपाल दिनेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र कुमार यादव, रिट सेल प्रभारी अतुल वर्मा, आरटीसी प्रभारी चंद्रेश राव एवं वाहिनी के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं के परिजनों द्वारा उपस्थित रहकर प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया ।

Don`t copy text!