संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला,35 वर्षीय युवक का शव
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। मंगलवार की देर शाम हाईवे पर स्थित बजहा चौराहे पर शराब ठेके के पीछे खेत मे एक 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मौजूद है
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लकीरपुरवा मजरे सेमरी निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार वर्मा पुत्र राम समुझ मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला था जिसका शव शाम करीब 6 बजे बजहा चौराहे पर शराब ठेके के निकट एक खेत मे पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मौजूद है वही जानकारी मिली है कि शराब ठेके के निकट अंडा लगाने वाले फारुख, अब्बास से अंडे खरीदने को लेकर वाद विवाद हुआ था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई गुड्डु ने बताया कि राजेश दोपहर में बजहा चौराहे पर आया था लोगो से पता चला है कि फारुख एव अब्बास से झगड़ा हुआ था जिसकी तहरीर थाने पर दी गयी हैं।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705