बच्चों का सहारा बना कुसुम्भा विद्यालय, बांटी स्टेशनरी विद्यालय परिसर में बच्चों ने किया पौधरोपण

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए समस्त बच्चों को विद्यालय परिवार के सहयोग से स्टेशनरी मुफ्त वितरित की गई। बच्चों ने मिलकर विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण। ग्रामीण परिवेश के बच्चे ही सरकारी स्कूलों में आते है। जो ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होती है। जो बच्चों का नामांकन तो किसी तरह सरकारी विद्यालय में करा देते हैं लेकिन बच्चों के लिए स्टेशनरी खरीदना भी उनके लिए एक जटिल समस्या होती है। विद्यालय में अधिकांश बच्चों के पास न तो कॉपी होती है ना लिखने के लिए पेन व पेंसिल इन परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए विद्यालय परिवार ने आज उपस्थित सभी बच्चों को कॉपी ,पेंसिल, पटरी,व 2पेन मुफ्त वितरित किए। स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसमें विद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका शशि वाला, मंजू वर्मा विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह व बच्चे सौम्या वर्मा, मीनू,कशिश ,अनूप कुमार, सक्षम, अतुल कुमार, वैभव वर्मा, शिवानी यादव, श्रेया वर्मा, आर्यन आयुष आदि बच्चे उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!