20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तपोषित खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयो के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साहवर्धन हेतु वित्तीय वर्ष-2022-23 में पुरस्कार योजना के अर्न्तगत पुरस्कृत किया जाना है।
खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजनार्न्तगत विगत पांच वर्ष में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत इकाईयों से आवेदन पत्र आमत्रित किये जाते हैं। उद्यमियों के चयन प्रक्रिया का निर्धारण ’’न्यूनतम पूॅजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों के आधार पर किया जायेगा।‘‘ इस योजना में पुरस्कार हेतु इच्छुक इकाईयां अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मो0 शहवाजपुर,पुरानी चुंगी, बदायॅूं से प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय दिवस में दिनांक 20 जुलाई की सायं 4 बजे तक जमा कर सकते हैं। उद्यमी/लाभार्थी अधिक जानकारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के मो0 नं0 07408410766 पर सम्पर्क कर सकते है। इस तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!