अवैध खनन को लेकर किसान मजदूर संगठन में उबाल, सौंपा ज्ञापन

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

कार्यवाही न होने पर लाठी का सहारा लेकर सड़कों पर उतरेगा किसान मजूदर संगठन

मसौली बाराबंकी जिले में हो रहे अवैध खनन से किसान यूनियन के पदाधिकारियों में काफी गुस्सा देखने को मिला आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव उफ बबलू व ब्लाक मसौली अध्यक्ष राहुल गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों किसान पदाधिकारियों से जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद की और अवैध खनन के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा। किसान संगठन के उग्र रूप को देखते हुए प्रशासन के हाथ पांव फूल गये, आनन फानन ज्ञापन लेकर संगठन के नेताओं को समझाया गया कि आपकी मांगों पर जल्द कार्यवाही की जायेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा व सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा मसौली इकाई के अन्तर्गत ग्राम सभा रहरामऊ सफदरगंज, में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है, जिसमें लालजी यादव निवासी कुड़वा, मसौली, बाराबंकी ने अवैध रूप से खनन किया है, खनन इस कदर किया कि 11,000 विद्युत लाइन के नीचे खनन कर डाला, जिससे एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो सकते हैं तथा पुलिस अधीक्षक के सख्ती के बाद भी रात में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से खनन करवाया जा रहा है। सफदरगंज में रेलवे दोहरीकरण में कई रोड चकरोड को तालाब बना दिया गया है तथा अवैध मिट्टी बेची जा रही है, उक्त ठेकेदार पर मुकदमा भी दर्ज है किन्तु दोबारा ग्राम सभा रहरामऊ में लोकल प्रमीशन करके रोड़ों तथा चकरोडों गढ्ढों में तब्दील कर दिया गया है, तथा बाजारों व चौराहों से होकर निकल रहे अवैध डम्फर खाद्य सामग्री आदि पर धूल उड़ाकर निकल रहे हैं जिससे गंदी मिट्टी फैल रही है और बीमारी व संक्रामण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। तेजी व लापरवाही पूर्वक चल रहे डम्फर से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है, कई रागहीर धूल से परेशान नजर आते हैं किसी भी समय कोई अप्रिय घटना की प्रबल आशंका बनी रहती है। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करने पर डम्फर ड्राइवर जान से मारने की धमकी देते हैं तथा खुले आम कहते हैं कि फर्जी परमीशन बताकर पांच हजार रूपये में मिट्टी बेच रहे हैं, तथा शासन प्रशासन की आंखों खनन की हुई मिट्टी झोक रहे हैं।  किसान यूनियन जिला प्रशासन से मांग करती है कि उक्त अवैध खनन को बंद किया जाये अन्यथा यूनियन मजबूर होकर लाठी का सहारा लेकर धरना प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!