स्मैक की ओवरडोज से हुई मेडिकल छात्र की मौत

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी।(एसएम न्युज24टाइम्स) नगर के सफेदाबाद स्थित मेयो मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों हुई मेडिकल छात्र की मौत का कारण स्मैक की ओवरडोज रहा। यह जानकारी देते हुए सीओ सिटी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस नामजद अभियुक्त अविनाश राय की तलाश में जुट गई। अविनाश राय की गिरफ्तारी के बाद अन्य अभियुक्त साथी अनिल सिंह उर्फ पोलार्ड पुत्र राम स्वरूप निवासी तिवारीगंज थाना बी.बी.डी. जनपद लखनऊ, आरिफ पुत्र मो0 हनीफ निवासी लालकुंआ भेडी मण्डी थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ, और संजय पाल उर्फ मोनू पाल पुत्र राकेश पाल निवासी तिवारीगंज थाना बी.बी.डी. जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 964 ग्राम स्मैक बरामद किया। अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि मृतक शिवम शुक्ला अपने साथी अविनाश राय के साथ स्मैक का सेवन करता था। घटना वाली तिथि को मृतक शिवम व उसका साथी अविनाश राय बी.बी.डी. के पास से अभियुक्तगण अनिल सिंह उर्फ पोलार्ड, आरिफ, संजय पाल से स्मैक खरीद कर लाये थे, जिसे शिवम द्वारा सेवन किया गया था और ओवर डोज होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। अभियुक्तगण अनिल सिंह उर्फ पोलार्ड, आरिफ, संजय पाल तीनों गैंग बनाकर स्मैक बेचने का कार्य आकाश उपाध्याय के लिए करते है जो टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी निवासी नजमुद्दीन से खरीद कर ले जाते है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 700, 701-2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। इस मौके पर थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौर्य, निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल, संजीव प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपेन्द्र कुमार, हिमांचल पटेल, हफीज अहमद, प्रवीण शुक्ला मौजूद रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!