गैस के बढ़े दामों के विरोध में आन्दोलन करेगी आप: सूरज रावत
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स)। नगर के गांधी भवन में आम आदमी पार्टी का नगरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल अध्यक्ष सूरत रावत का का आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सूरत रावत ने बताया कि आगामी 24 जुलाई को लखनऊ के रफा ए क्लब में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ताकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह होंगे। उक्त सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में आज बैठक आयोजित की गई है। श्री रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। जिससे आम जनमानस का जीना दुर्लभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जिस गैस सिलेंडर के 8 रूपए दाम बढ़ने पर पूरा हंगामा खड़ा कर देती थी। आज वही सत्ता में होने के बाद दिन प्रतिदिन सिलेंडर के दाम बढ़ाते जा रहे हैं। जिससे गरीबों के थाली में खाना नसीब नहीं हो पा रहा है। अगर भारतीय जनता पार्टी गैस सिलेंडर के दामों को कम नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी हर जिले में गैस सिलेंडर के दामों को लेकर आंदोलन करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, जिला महासचिव जुगराज सिंह, अंकुर शर्मा, प्रणीत मौर्य, पंकज वर्मा, मुन्ना लाल रावत, प्रदीप वर्मा, कफील खान, आलोक रंजन सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500