विधायक धर्मराज यादव ने चलाया सदस्यता अभियान
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स)। शानिवार को सदर विधानसभा बाराबंकी 268 के विकास खण्ड देवां के ग्राम सलेमपुर में सदर विधायक 6धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव समाजवादी सदस्यता अभियान को गति देने के लिए उपस्थित लोगों से चर्चा की सैकड़ो लोगों को सदस्यता दिलाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निदेश पर गांव-गांव घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी सदस्य बनाने की अपील की उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा समाजवादी पार्टी के सदस्य बनाये। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मजबूत करें, क्योंकि जब-जब समाजवादी पार्टी सरकार बनी है तब गरीब, किसान, छात्र, नौजवान, दलित, पिछड़ो की खुशहाली के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार ने जनहित में कार्य किया। मौके पर उपस्थित सदस्य रामलखन रावत, सियाराम रावत, ब्लाक अध्यक्ष देवां कमलेश रावत, राजाराम रावत, नवीन मिश्रा, नीरज रावत, राम सजीवन, बाबुल मिश्रा, अनिल यादव, आदर्श यादव आदि लोग उपस्थित थे।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270