कुंतेश्वर मंदिर परिसर में मिला युवक का शव

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के प्रसिद्ध कुन्तेश्वर धाम मंन्दिर परिसर में अज्ञात अधेड़ का शव संदिग्ध हालत में मिला। रात में अधेड़ आया और पेड़ के नीचे पड़े तख्त पर सोया था। सुबह उसी स्थान पर उसका शव मिला। इसकी सूचना पर हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुन्तेश्वरधाम परिसर में पेड़ के नीचे पड़े तखत पर रविवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिला। इसकी सूचना पाकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की। जिस पर कुन्तेश्वरधाम के साधू शीतल प्रसाद ने बतया कि शनिवार की रात मंे उपरोक्त अधेड़ शनिवार को देर शाम साइकिल व उसमे बंधी एक बोरी के साथ आया था। रात में उससे भोजन करने को भी कहा गया किन्तु भोजन नहीं किया। बरगद वृक्ष के नीचे पड़े तख्त पर लेट गया और सुबह उसका शव मिला। पुलिस ने अधेड़ की बोरी की तलाशी ली जिसमें बोरी में कन्नी, बसुली, सुहौल आदि सामान मिला। जिससे लगा कि वह राजमिश्त्री का काम करता होगा। मगर उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने कहा कि 72 घंटे शव को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!