वारिस सना को उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने₹350000 का चेक तहसील सभागार में सोपा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी ने मृतक आश्रित बारिश को ₹350000 का चेक दिया बताते चलें सना का पिता नसे का आदी था जो जेल में निरुद्ध था नशे की लत पूरी न होने के कारण उसने जेल के अंदर ही दम तोड़ दिया जिसको लेकर परिवार कंगाली की ओर चला गया जागरूक एवं परिवार के लोगों ने पूरे मामले को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग मैं पहुंचा दिया यहां से जांच पड़ताल कर मृतका की बेटी सना को बारिश बनाते हुए कार्यवाही पूर्ण की थी चेक प्राप्त होने के बाद आज उप जिलाधिकारी ने मृतक फुरकान की पत्नी मेहनाज की मौजूदगी में सना को आर्थिक सहायता के रूप में उप जिलाधिकारी द्वारा₹350000 का चेक दिया गया उप जिलाधिकारी ने उसकी माता एवं परिवार जनों को समझाया कि यह पैसा सना के लिए आया है इसे आप इसकी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ इसका खाता खुलवा कर उसके खाते में इस पैसे को डाल दे जिससे पैसे का दुरुपयोग न हो पाए और आप लोग भी इस पैसे को अपने खर्चे के रूप में खर्च न करें यह पैसा इस छोटी बच्ची के लिए है इसी पर ही खर्च होना चाहिए इस मौके पर तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, आपूर्ति निरीक्षक नीरज कुमार, हल्का लेखपाल सुमित कुमार सहित भाजपा एवं व्यापारी वर्ग मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!