आजादी का अमृत महोत्सव के तहत,टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एनएचआई ने राष्ट्रव्यापी पौधारोपण अभियान चलाया। लखनऊ बहराइच एनएच 28 सी शहाबपुर टोल प्लाजा पर एनएचआई एव टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से रविवार को वृक्षारोपण अभियान का आयोजन रखा गया जिसके तहत शहाबपुर टोल प्लाजा एव हाईवे के किनारे पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण का संकल्प लिया गया। टोल प्लाजा प्रबन्धक सैय्यद एहतेशाम आलम ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पेड़ अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। पौधों की संख्या को पौधारोपण करके ही बढ़ाया जा सकता है। पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। टोल प्रबन्धक ने कहा कि एनएचएआई सड़कों को बनाने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी पूरी तरह से सजग है। सैय्यद एहतेशाम आलम ने बताया कि  अभियान का उद्देश्य 1 दिन में लगभग 1लाख पौधे लगाना है तथा 15 अगस्त 2022 तक 75 लाख पौधे लगाने का संकल्प है। पौधारोपण कार्यक्रम में संदीप यादव, विशाल सहित समस्त टोल प्लाजा कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!