बाइडेन के चक्कर में ज़ेलेंस्की हार जाएंगेः अमरीकी सांसद

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

एक अमरीकी सांसद का कहना है कि राष्ट्रपति जो बाइडने के कारण यूक्रेन के राष्ट्रापति हार रहे हैं।

रिपब्लिकन पार्टी के एक सदस्य माइकल वाल्ट्ज़ ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की बहुत ही आसानी से हार जाएंगे क्योंकि यूक्रेन को पराजित करवाने के लिए बाइडेन बहुत न्यूनतमक हथियार भेज रहे हैं। ईसना समाचार एजेन्सी के अनुसार अमरीका के फ्लोरिडा राज्य के रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि वाल्ट्ज़ ने टेलिविज़न पर बोलते हुए कहा कि यूरोपियों को चाहिए कि वे यूक्रेन के लिए भेजे जाने वाले हथियारों के स्तर को बढ़ाएं। उन्हें अपने वचनों को पूरा करना चाहिए क्योंकि यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को वचन बहुत दिये हैं जबकि वे अपने वचनों पर अमल नहीं कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस समय ज़ेलेंस्की पराजय की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि बाइडेन की ओर से उन्हें केवल ज़रूरत के ही हथियार भेजे जा रहे हैं। एसे में जे़लेंस्की का पतन हो सकता है।

उधर माइकल वाट्ज़ के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को इस समय यह डर सता रहा है कि आगामी जाड़े के मौसम में यूरोप को रूस की गैस और तेल की ज़रूरत होेगी और एसे में वे रूस पर अधिक निर्भर हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन पहले भी कई बार कह चुके हैं कि अमरीका और पश्चिम की ओर से यूक्रेन को हथियार भेजने की स्थति में यूक्रेन युद्ध समाप्त नहीं होगा बल्कि बढ़ जाएगा।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!