श्री शिव महापुराण महाकथा 31 जुलाई से 6 अगस्त तक- पं अमन मयंक शर्मा

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूं । श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा सावन के पवित्र माह में श्री शिव महापुराण की महाकथा का आयोजन किया जायेगा।श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान के निदेशक पं अमन मयंक शर्मा एवं सचिव पं गौरव पाठक ने बताया कि संस्थान द्वारा श्री शिव महापुराण की महाकथा का आयोजन दिनांक ३१ जुलाई से दिनांक 6 अगस्त तक मोहल्ला चौबे स्थित ठाकुर जी महाराज मंदिर शिवालय में दोपहर 3 बजे से रात्रि 8  बजे तक किया जायेगा।पूर्ण आहुति एवं विशाल भण्डारे का आयोजन दिनांक 6 अगस्त को दोपहर 2 बजे किया जायेगा। पंडित शारदाप्रसाद तिवारी द्वारा श्री शिव महापुराण कथा की महिमा का गान किया जायेगा।
इस अवसर पर दिनेश चंद्र शर्मा, गीता शर्मा, अंजलि मिश्रा, चर्चा पाठक,सोमनाथ पाठक, रितेश उपाध्याय,अजीत शंखधार,राजू शर्मा,अशोक गुप्ता,सचिन सक्सेना आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!