विधुतकर्मी की मौंत को लेकर जेई व लाईनमैन के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान-बदायूं 9719216984
बदायूं। बिनावर कस्बे में हाईटेंशन लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने पोल पर चढ़े प्राइवेट लाइनमैन बहादुरी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने जेई सतीश कुमार व लाइनमैन बब्लू के विरूद्ध लापरवाही का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के गांव अंबियापुर निवासी बहादुरी पुत्र नेकराम कस्बे के विद्युत उपकेंद्र पर प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर काम कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ ने शटडाउन लेकर उसे विद्युत उपकेंद्र में ही तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ाया था। बहादुरी ने तार ठीक कर लिया था। तभी अचानक करंट आ गया और बहादुरी पोल पर ही चिपका रह गया। यह देखकर कई लोग आ गए। तुरंत सप्लाई बंद की गई। कुछ लोगों ने सीढ़ी लगाकर बहादुरी को पोल से नीचे उतारा। उसे तुरंत बरेली भेज दिया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर गांव के लोगों समेत परिजनों की भीड़ बिजलीघर पहुंची तो स्टाफ वहां ताला डालकर भाग निकला। इधर, फाल्ट दुरुस्त न होने के कारण बिनावर समेत आसपास के दर्जनभर गांवों की बिजली व्यवस्था चौपट हो गई। वहीं भीड़ के डर से स्टाफ ने बिजलीघर पर पलटकर रुख नहीं किया। शुक्रवार आधी रात को स्टाफ चुपचाप बुलाकर फाल्ट दूर कराया गया तो सप्लाई बहाल हुई। मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने युवक की मां की ओर से जेई व लाइनमैन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित नामजदों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान-बदायूं 9719216984