अधिवक्ताओं की हडताल 31वे दिन भी जारी रही। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कचहरी कैम्पस से कचहरी कार्यालय निकाला जुलूस।
एसएम न्युज24 टाइम्स - बदायूं
बदायूं। सहसवान नगर के अधिवक्ताओं द्धारा तहसील न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कराए जाने के लिए न्यायालय की चल रही कलम बंद हड़ताल 31वे दिन भी जारी रही अधिवक्ताओं ने कचहरी कैंपस से तहसील कार्यालय तक हंगामा करते हुए जुलूस निकाला तथा सामूहिक रूप से एक सुर में कहा कि जब तक अधिकारियों के स्थानांतरित नहीं हो जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री लोकायुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजस्व प्रदेश सचिव राजस्व अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश अपर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मंडल आयुक्त बरेली जिला अधिकारी बदायूं सहित 11 लोगों को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर अधिवक्ताओं को तहसील कार्यालय के न्यायालय में हो रही पीड़ा से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अफरोज सतीश पाठक श्याम कुमार गुप्ता नेमसिंह यादव जितेंद्र सिंह यादव अनेक पाल सिंह सैयद जावेद इकबाल नकवी राज कुमार सक्सेना बार एसोसिएशन सचिव सरफराज उर्फ नवेद राकेश कुमार सैनी सनी मिश्रा मजाहिर सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तहसील के न्यायालय में कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी।
एसएम न्युज24 टाइम्स – बदायूं