प्रभागीय वनाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देष
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
हैदरगढ़, बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स)। सोमवार को प्रभागीय वनाधिकारी डॉ एनके सिंह ने हैदरगढ़ रेंज के सुबेहा सेक्शन के थलवारा प्रथम एवं गोसियामऊ में वन विभाग के द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण अभियान के अंतर्गत कराए गए वृक्षारोपण का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार को पूरे दलबल के साथ वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जंगल में कराए गए वृक्षारोपण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे डीएफओ श्री सिंह ने भ्रमण कर पौधारोपण की स्थिति देखी और वन क्षेत्राधिकारी को पौधों की निरंतर देखभाल कराने के निर्देश दिए। पौधों की प्रजाति रखरखाव और देखभाल पर संतोष व्यक्त किया। वृक्षारोपण एवं देखभाल से संतुष्ट दिखे डीएफओ ने कहा कि भविष्य में यह हरा भरा जंगल पर्यावरण संरक्षण को मजबूती देने का काम करेगा। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव वन दरोगा अनुज सिंह, अभय गौतम शैलेंद्र सिंह सहित वन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211