हैदरगढ़ ब्रांच नहर में रिसाव से बढे कटान के आसार शिकायत के बाद सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही है खानापूर्ति
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456
हैदरगढ़, बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स)। शारदा सहायक खण्ड 28 द्वारा संचालित हैदरगढ़ ब्रान्च नहर के 11 दशमल 5 किमी की दाहिनी पटरी में हो रहे रिसाव से कटान के आसार बढ़ गए हैं। वहीं शिकायत के बाद सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही खानापूर्ति से आहत क्षेत्र वासियों ने जल शक्ति मंत्री को पत्र भेजकर समस्या के गुणवत्ता परक निदान की मांग की है। शारदा सहायक खण्ड 28 हैदरगढ़ के अधीन इस नहर में रिसाव की शिकायत पर सिंचाई अधिकारी मौके पर पहुंचे। बड़वल, फतेहपुर जमरवा एवं राघवपुर आदि गांवों के ग्रामीण बताते हैं कि सिंचाई अधिकारी रिसाव स्थल के समीप मौरंग व गिट्टी डलवाकर वापस हो गए। इसके बाद भी नहर में पानी का रिसाव बन्द नहीं हुआ है बल्कि अन्य स्थानों से भी रिसाव शुरू हो गया हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद कुमार,दिनेश कुमार,भगौती प्रसाद पाण्डेय, भाईलाल,देवतादीन व अखिलेश कुमार आदि बताते हैं कि नहर के पानी का रिसाव बन्द नहीं हुआ तो ब्रान्च फट सकती है।ऐसी स्थित में कई गांव डूब सकते हैं। 2006 में फट चुकी है नहर ग्रामीण बताते हैं कि पन्द्रह वर्ष पूर्व हैदरगढ़ ब्रान्च इसी स्थान के समीप ही इसी तरह के रिसाव के बाद फट चुकी है। इस कटान में दो दर्जन से अधिक गांव डूब गए थे। सैकड़ों एकड़ फसल डूब गई थी यही नहीं ग्रामीणों को सालों तक समस्याओं से जूझना पड़ा था। इस घटना की याद आते ही ग्रामीण सहम जाते हैं।ग्रामीणों ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से हैदरगढ़ ब्रान्च में हो रहे रिसाव को बन्द कराने की मांग की है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456