स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही शर्मनाक,कूड़े के ढेर में फेंके गये भ्रूण के वीडियो वायरल

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधौली में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही शर्मनाक रही कूड़े के ढेर में फेंके गये भ्रूण के वायरल वीडियो को लेकर चर्चाएँ आम रही हालांकि सीएचसी अधीक्षक डॉ0 संजीव कुमार ने भ्रूण होने से इंकार करते हुए बताया कि प्रसव के बाद अपशिष्ट है। बहरहाल जो भी हो उसका सही तरीके से निपटान होना चाहिए।
मसौली विकास खण्ड के उधौली गांव में बने उप स्वास्थ्य केन्द्र के कूड़े के ढेर से भ्रूण जैसी चीज देखकर लोगो ने वीडियो वायरल कर दिया और देखते ही देखते चर्चाए आम हो गयी हालाँकि जानकारी करने पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह प्लेसेंटा का वीडियो है जो खुले में फेंक दिया गया है वही सीएचसी बड़ागांव के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि प्रसव के उपरांत का अपशिष्ट है सुरक्षित निपटान न होने के कारण यह नजर आया है उन्होंने भ्रूण होने की बात से इनकार किया। बहरहाल उधौली अस्पताल के लापरवाह कर्मचारियों की घिनौनी हरकत ने विभाग को शर्मनाक कर दिया है।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!