किशोर की अपहरण के बाद की गई हत्या से आक्रोशित हुई भीड ने एसओ का सिर फोडा। पुलिस टीम को दौडा-दौडाकर पीटा।

मुकीम अहमद अंसारी, ब्यूरो चीफ - बदायूं 9719216984

एसओ व सिपाही गंभीर रूप से घायल। उग्र भीड को देखकर पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई ।  ग्रामिणों का कहना था कि पुलिस अगर मामले को गंभीरता से लेती तो किशोर की जान बच जाती।

बदायूं। वजीरगंज थाना क्षेत्र के किशोर की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई जिसका आज (शनिवार) को शव बरामद हुआ तो परिजनों व ग्रामिण आपना आपा खो बैठे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ हमलावर हो गई और एसओ समेत सिपाहियों को जमकर पीटा गया। हमले में एसओ व एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामले की जानकारी पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा आसपास के थानों का फोर्स लेकर घटनास्थल पर रवाना हो गए।  घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पेपल की है। यहां रहने वाले जयपाल का बेटा सुखवीर (17) 24 जुलाई को लापता हो गया था। तीन दिन तलाशने के बाद कोई सुराग नहीं लगा तो 27 जुलाई को वजीरगंज थाना पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली। इसके दूसरे दिन सुखवीर के भाई सुनील कुमार ने अपहरण की आशंका जताते हुए पास के गांव बरखेड़ा निवासी कोमिल समेत उसकी पत्नी सुखदेई, रामपाल व कल्लू पर अपहरण की आशंका जताई तो मुकदमा अपहरण की धाराओं में तरमीम कर लिया गया।


31 जुलाई को पुलिस ने दावा किया कि किशोर की लोकेशन दिल्ली में मिली है। परिजन पुलिस को लेकर दिल्ली गए लेकिन बताए गए स्थान पर उसका कोई सुराग नहीं लगा और थक-हारकर टीम लौट आई। वहीं आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई लेकिन पुलिस उनसे राज नहीं उगलवा सकी। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे किशोर की लाश खेतिहर इलाके में मिली। बताया जाता है कि धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेना चाहा। इधर, परिजन पुलिस को देख आपा खो बैठे। परिजनों व ग्रामिणों का कहना था कि पुलिस अगर मामले को गंभीरता से लेती तो किशोर की जान बच जाती। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। एसओ महेश सिंह समेत सिपाहियों को दौड़ाकर पीटना शुरू किया तो पुलिस ने वहां से दौड़ लगा दी लेकिन भीड़ ने एसओ समेत सिपाही को जमकर पीटा। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा शेष पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है।

मुकीम अहमद अंसारी, ब्यूरो चीफ – बदायूं 9719216984

Don`t copy text!