आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे/

आजादी का अमृत महोत्सव बधाई संदेश

बाराबंकी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए आज पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आजादी का यह अमृत महोत्सव देश के वीर सपूतों की कुर्बानी के साथ ही आजादी के संघर्ष की गाथा का प्रतीक है। हर घर तिरंगा फहरा कर देश के हर नागरिक ने यह संदेश दिया है कि हमारी अनेकता में एकता है। इन 75 सालों में देश ने तरक्की के जो नए आयाम छुए हैं उसमें सभी का योगदान है। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन मौके पर हमें यह प्रण लेना होगा कि हम देश की अखंडता और एकता को सदैव बनाए रखेंगे। सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद।

Don`t copy text!