भागवत कथा में अयोध्या से आये कथा व्यास बालकदास महाराज ने,श्रोताओं को भरत चरित्र कथा सुना कर भाव विभोर कर दिया

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज में चल रही संगीतमय भागवत कथा में अयोध्या से आये कथा व्यास बालकदास महाराज ने भरत चरित्र की कथा का श्रवण कराया। सत्संग में कथा व्यास ने कहा कि भाई हो तो भरत जैसा। चित्रकूट धाम के परमश्रद्धेय रामभद्राचार्य के कृपापात्र श्री श्री 108 बालकदास महाराज ने श्रोताओं को भरत चरित्र कथा सुना कर भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज के भाई आपस में लड़ रहे हैं। संपत्ति के लिए एक भाई दूसरे पर जानलेवा हमले कर रहा है। लेकिन भगवान राम ने छोटे भाई भरत के लिए राज त्यागा और वन गमन किया। उन्होंने कहा कि भाइयों को संपत्ति और धन से ज्यादा भाई को प्रेम करना चाहिए। अगर भाइयों में प्रेम होगा तो परिवार तरक्की के रास्ते पर चलता रहेगा। वहीं भरत ने बड़े भाई द्वारा राज्य दिए जाने के बाद भी उनकी पादुकाओं को सिंहासन पर रख कर कठिन तप किया था। जबकि आज के भाई राज्य पाने के बाद भाई को ही भूल जाएंगे। कथा व्यास ने कहा कि भरत ने अयोध्या का राजा भगवान श्रीराम को माना व स्वयं को उनका दास बताया। कथा व्यास ने लोगों से आपस में प्रेम भाव से रहने की सीख दी। इस मौके पर राजेन्द्र एलआईसी , रविन्द्र यादव, लाल बहादुर वर्मा, रामसागर वर्मा, सियाराम वर्मा, विक्रम यादव, अम्बरीष वर्मा, राजू यादव, अशोक मास्टर, राकेश वर्मा सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

 

Don`t copy text!