फिल्मी जगत के उभरते बाल कलाकार केशव पंडित

मुकीम अहमद अंसारी, जिला ब्यूरो चीफ बदायूं 9719216984

सहसवान। स्टार अकेडमी डेराबस्सी का कलाकार केशव हर जगह अपनी ऐक्टिंग का गहरा छाप छोड़ रहे। केशव पिछले चार साल से अंजलि आस्था से एक्टिग सीख रहे ,तथा कई फिल्म, गाना तथा सीरियल कर चुके।  केशव ने अभी एक नेटफिल्कस वेबसिरीज किया है, तथा आने वाले जी पंजाबी सिरियल सांझे सुपना में भी अहम भूमिका मे नजर आएगे । स्टार अकेडमी उसके माता पिता की आभारी है ,जिन्होंने उनके उपर भरोसा किया और उन्हें एक अच्छे कलाकार को तरासने और आगे ले जाने का मौका दिया।

 

केशव के वी एम सीनियर सकैंन्ड्री स्कूल रायपुर रानी का छात्र है। स्कूल की पूरी टीम पढाई के साथ एक्टिग को मैनेज करने में केशव का पूरा सहयोग देती हैं।  केशव एक बहुत अच्छे एक्टर के साथ साथ एक अच्छा विद्यार्थी और अनुशासित बालक है। केशव अपने माता पिता की इकलौती संतान है, उनके माता पिता को उनपर गर्व है। केशव ट्रायसिटी के सबसे बडे शो वण्डर माडल के दो बार विजेता भी रह चुके हैं तथा मिस्टर एंड मिस इंडिया जूनियर के भी विजेता रह चुके हैं। स्टार अकेडमी के बच्चे स्टार अकेडमी की पहचान है। अकेडमी की पूरी टीम बच्चे तथा उनके अभिभावकों का आभार मानते हैं कि उन्होंने हमेशा उनपर विश्वास किया तथा उनका हौसला बढाया ।

मुकीम अहमद अंसारी, जिला ब्यूरो चीफ बदायूं 9719216984

Don`t copy text!