छात्र, छात्राओं को तकनीकी माध्यम से जोड़ने के उद्देश्य से स्मार्टफोन का वितरण…

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। दयानन्द महाविद्यालय शेरपुर मसौली में छात्र, छात्राओं को तकनीकी माध्यम से जोड़ने के उद्देश्य से स्मार्टफोन का वितरण प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने किया। प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन के जरिए तकनीकी से जुड़कर अपनी शिक्षा विभिन्न आयामों व देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड सकेंगे। महाविद्यालय के 214 स्मार्ट फोन का वितरण किया। छात्र- छात्राओं को आशीर्वाद वचन देते हुए कहा कि 21वीं सदी में मोबाइल ने संचार के क्षेत्र में एक क्रांति ला दी है। इस तीसरी सहस्त्राब्दी में शासन के तरीकों में परिवर्तन लाने के लिए मोबाइल को एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में देखा जा रहा है। छात्र राणा प्रताप, दीपचंद्र, सोनम, चांदनी, समीक्षा, रीना, रंजीत वर्मा सहित अन्य छात्र छात्राए स्मार्टफोन पाकर खिलखिला उठे।
महाविद्यालय के प्रबन्धक रमेशचन्द्र आर्य ने कहा कि
मोबाइल का उपयोग सिर्फ संचार के माध्यम के रूप में किया जाता था, लेकिन सरकारी एजेंसियों द्वारा आज इसका उपयोग लोगों तक न सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारियाँ पहुँचाने के लिए किया जा रहा है बल्कि उन्हें कभी भी एवं कहीं भी सरकारी सेवाएँ उपलब्ध करवाए जाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आज मोबाइल के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, व्यवसाय इत्यादि से संबंधित सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।  इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार शुक्ला, कार्यालय अधीक्षिका अंशु वर्मा, कुलदीप कुमार, आनन्द कुमार, अंकित कुमार, आयुषी, शांति, प्रदीप कुमार सहित अन्य महाविद्यालय कर्मी मौजूद रहे।शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!