अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अर्धविक्षिप्त महिला  की  मौके पर ही मौत

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। शुक्रवार की सुबह  हाईवे पर स्थित बिरौली मोड़ के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अर्धविक्षिप्त महिला  की  मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज। मृतक महिला की शिनाख्त नही हो सकी।
गोंडा बहराईच  हाईवे पर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे मानसिक रूप से ग्रसित महिला सड़क पार कर रही थी कि एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मसौली पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला कहा की है जिसकी शिनाख्त को लेकर पुलिस काफी देर तक परेशान रही परन्तु पता नहीं चल सका ग्रामीणों के मुताबिक मृतक महिला मसौली चौराहे से लेकर बिंदौरा के बीच घुमा करती थी।शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!