मसौली थाने के निरीक्षक सहित चार निरीक्षकों के स्थानांतरण

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा चलायी गयी तबादला एक्सप्रेस में मसौली थाने के निरीक्षक राम कृपाल सिंह सहित चार निरीक्षकों के स्थानांतरण पर शनिवार की देर शाम विदाई दी गयी राम कृपाल सिंह को ऐतिहासिक देवा मेला प्रभारी बनाया गया है।
बताते चले कि शुक्रवार की मध्य रात्रि पुलिस अधीक्षक की तबादला एक्सप्रेस में मसौली थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात राम कृपाल सिंह को देवा मेला प्रभारी बनाया गया है तथा निरीक्षक अब्दुल रहमान खान को देवा कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के पद के आलावा निरीक्षक राम आसरे एव गोबिंददास को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। शनिवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह की अध्यक्षता में स्थानांतरित निरीक्षकों को माला पहनाकर विदाई दी गयी ।
इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राम निरंजन यादव, चौकी प्रभारी रणजीत सिंह, सुधीर कुमार यादव, शमशाद अली, मुन्ना सिंह, माया यादव, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी शब्बीर अंसारी, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, परवेज किदवाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!