अज्ञात वाहन की चपेट में आये बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। दो दिन पूर्व लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम प्रतापगंज के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आये बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया है।
बताते चले कि थाना टिकैतनगर क्षेत्र के पडरावा निवासी सन्त बोधदास पुत्र धनीदास की बाइक नम्बर यूपी 41 ए वाई 4049 से बाराबंकी की जा रहे थे बाइक के पीछे मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवारा निवासी 55 वर्षीय कमलेश पुत्र सन्तु बैठे थे पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी गम्भीर रूप से घायल कमलेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिन्हे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है
।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705