यूनान को अर्दोग़ान की धमकी,हम किसी रात में अचानक हमला कर सकते हैं,

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने अपने देश के क़रीब स्थित द्वीपों को हथियारों से लैस किए जाने के मुद्दे पर यूनान को चेतावनी देते हुए कहा है कि इतिहास पर नज़र डालो, इतिहास की ओर लौटो, अगर अब इससे आगे बढ़ने की कोशिश की तो बहुत भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी और हम किसी रात में अचानक हमला कर सकते हैं।

रजब तैयब अर्दोग़ान ने शनिवार को चेतावनी देते हुए अपने देश के क़रीब स्थित द्वीपों को हथियारों की सप्लाई से बाज़ आ जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यूनाना भारी क़ीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाए।अर्दोग़ान ने यूनान से अतातुर्क की जंग को याद रखने के लिए कहा जो इज़मीर जंग के नाम से मशहूर है और जिसमें बड़ी संख्या में यूनानी मार कर समुद्र में डाल दिए गए थे। उन्होंने कहा कि यूनान के लिए मेरी बस एक सलाह है कि इज़मीर को फ़रामोश न करो, अगर तुम हमें ललकारते हो कि हमारी इन धमकियों की अमल कहां होता है तो हम बता देना चाहते हैं कि किसी भी रात में अचानक हम हमला कर सकते हैं। यूनान ने पिछले एक साल के दौरान तुर्किया की सीमाओं के क़रीब स्थित द्वीपों को हथियार सप्लाई किए हैं और इनमें सैनिकों की तैनाती के विषय पर अमरीका से समझौते किए हैं। इस बात को लेकर तुर्की बहुत नाराज़ है और अंकारा के अधिकारियों ने इस बारे में बार बार तुर्की को धमकियां दी हैं।

Don`t copy text!