बरेली-मथुरा हाईवे पर मिली लाशों की कहानी अनसुलझी, दो दिन में मिलीं दो लाशें
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। बरेली-मथुरा हाईवे पर दो दिन में दो लाशें मिलीं है। दोनों मामले हत्या के लग रहे हैं। एक मामले में सड़क हादसे के क्लू भी मिले हैं। इधर, दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। मौत की असल वजह सामने नहीं आ सकी है। ऐसे में इन शवों के मिलने के पीछे सवाल छूटना लाजिमी है। उझानी कोतवाली इलाके में विमला हरि भगवान कॉलेज है। बजरी के ढेर के पीछे सोमवार को युवक का शव मिला था। शव के पास जहां, कांच के टुकड़े पड़े थे। जो हादसे की ओर इशारा कर रहे थे। युवक के जूते और घड़ी शव से कुछ दूरी पर मिलना इन इशारों का खंडन कर रहा था।
युवक की जेब में एक जोड़ी चांदी की पायजेब व कुछ रुपयों के अलावा ऐसा कुछ नहीं मिला तो उसकी शिनाख्त में मदद कर सके। नतीजतन पुलिस उसकी शिनाख्त के इरादे से शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षित रखवाया गया है। फौरी तौर पर पुलिस इस मामले को हादसे में मौत करार दे रही है। जबकि हाईवे पर हादसा होता तो भला शव वहां रखे लगभग 6 फीट ऊंचे बजरी के ढेर के पीछे कैसे पहुंचता। इसी हाईवे पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार को अधेड़ का शव बंद फिलिंग स्टेशन के पीछे मिला है। अधेड़ अलीशेर दिल्ली के बलसुआ के रहने वाला था। शाहजहांपुर भनठेरी गांव का रहने वाला था। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि जेब से नकदी नदारद होने की बात परिवार वाले कह रहे हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। कुल मिलाकर हाईवे पर मिल रहीं लाशों पर उठे सवालों की गुत्थी अनसुलझी है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984