दबंग बसपा नेता ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर अविवाहित युवती से दुष्कर्म करने का किया प्रयास, विफल होने पर लात घूंसे बरसाए, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
दोनों महिलाओं को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा सीएचसी।
सहसवान। नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी एक महिला ने पड़ोसी बसपा नेता के विरुद्ध थाना कोतवाली में दिनदहाड़े घर में घुसकर अविवाहित बहन को जबरन बलात्कार करने तथा सफल न होने पर मारपीट एवं घातक हथियारों से हमला करने तथा बचाव में पहुंची पीड़िता को भी मारपीट करने व गाली-गलौज करने की नामजद रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा हैl जहां एक पीड़िता की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी एक महिला ने मोहल्ले के ही पड़ोसी दबंग किस्म के एक बसपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने घर के पड़ोस में परचून दुकान पर घरेलू सामान लेने तड़के सुबह 8 बजे के लगभग गई थी। घर पर उसकी अविवाहित बहन अकेली थी।अविवाहित बहन को अकेला पाकर उपरोक्त बसपा नेता उसके घर में घुस गया तथा उसकी जवान बहन को जबरन पकड़कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा उसकी चीख-पुकार सुनकर मैं परचून की दुकान से भागकर घर जब पहुंची तो वह उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर बलात्कार करने का प्रयास कर रहा था। मुझे देखकर उसने मेरी बहन को लातों घूसों से जमकर मारपीट की। जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझे गिराकर भी जमकर मारपीट की है। तथा कहा कि अगर किसी को यह बात बताई उसके अंजाम अच्छे नहीं होंगेl महिला ने थाना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए घटना की नामजद रिपोर्ट धारा 323,504,506,452,354 ,में दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पीड़ित महिलाओं को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा है। जहां एक महिला की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म का नेता है। तथा वह हमारे साथ कुछ भी कर सकता है। पीड़िता ने दबंग से परिवार की सुरक्षा का भी बंदोबस्त कराए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984