अबैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में आबकारी टीम ने 85 लीटर कच्ची शराब की बरामद,
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
टीम ने आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।
बदायूं। अवैध शराब की तस्करी को आबकारी विभाग द्धारा चलाए गए अभियान में 85 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। यह शराब घरों में बनाई जा रही थी। इस दौरान टीम ने महिला शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास से भी शराब समेत उसे बनाने के उपकरण मिले हैं। आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने मीरासराय में छापामारी करके वहां के विजय की पत्नी नीतू को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। साथ ही पाउच में तैयार शराब भी मिली। टीम ने सहसवान व वजीरगंज इलाकों में भी दबिश दी। यहां शराब तो मिल गई लेकिन कोई तस्कर हाथ नहीं लग सका। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि कुल 85 लीटर शराब मिली है। जितना भी लहन मौके पर मिला उसे नष्ट किया गया है। फरार तस्करों की तलाश की जा रही है। अवैध शराब बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984