किसान नेता शुऐब राईन ने सैकड़ों किसान साथियों के साथ लाल जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जोरदार स्वागत किया

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी किसान नेता शुऐब राईन पीरबटावन स्थित किसान कार्यालय से अपने सैकड़ों किसान साथियों के बड़े काफिले के साथ ईदगाह मैदान से गन्ना संस्थान पहुंच कर पुराने किसान साथी अन्नदाता किसान यूनियन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लालजी यादव को माला फूल पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा फूलों का गुलदस्ता देकर अंग वस्त्र भेंट किया सभी किसान नेताओं ने एक दूसरे को खूब मिठाईयां खिलाई इस अवसर पर किसान यूनियन के तमाम नेताओं सहित मीडिया प्रभारी डॉक्टर बिलाल,डॉक्टर शाहिद खान,सुहैल अहमद अंसारी,अजय अवस्थी,देश दीपक तिवारी एडवोकेट,फैसल मलिक,आफताब अंसारी,सेठी चौधरी,शकील सिंगर,रफीक सलमानी,नसीर आलम,रिजवान फत्तू,सैफ राईन,कैफ राईन,उस्मान राईन,मोहम्मद शहीम,अशरफ अली,असलम,अब्दुल्ला रिजवान,माजिद,मुन्ना,जानू,विजय सहित तमाम संगठन के किसान नेताओं ने मालाफूल पहनाकर किया भव्य स्वागत तथा एक दूसरे को खूब मिठाईयां खिलाई

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!