एएसपी पूर्णेन्दू सिंह की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली, बाराबंकी। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दू सिंह की अध्यक्षता में थाना मसौली मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में तीन फरियादियों ने न्याय की गुहार लगायी। तीनो मामले राजस्व से सम्बंधित होने के कारण अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमो का गठन किया गया है। शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक पूणेंद्र सिंह के सामने मसौली कटरा निवासी अशोक कुमार वर्मा पुत्र छत्रपाल ने खेत के बगल से चकमार्ग के चिन्हाकन की मांग की। वही हजरतपुर निवासी रामनरायन पुत्र ईश्वरी गौतम ने दरदरा मार्ग पर स्थित भूमि पर मुनेश्वर गौतम द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। ज्योरी निवासी विद्या प्रसाद पुत्र सुखराम ने माता प्रसाद एव उनके पुत्रो द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत की। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सूखा से सम्बंधित बैठक करने के आदेश के कारण थाना समाधान दिवस में कोई भी राजस्वकर्मी नही पहुंचा। अपर पुलिस अधीक्षक पूणेंद्र सिंह ने शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व एव पुलिस की टीम गठन करने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह, अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक राम निरंजन यादव, चौकी इंचार्ज कस्बा सुधीर यादव, मुन्ना सिंह, शमशाद अली, माया यादव सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!