या हुसैन या हुसैन की सदाओ के बीच अलम ताबूत का जुलूस निकला मीरापुर में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। इमाम हुसैन का चेहल्लुम पूरी दुनिया मे अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चे काले लिबास सर पर लब्बेक या हुसैन की पट्टी बांधकर नम आँखों से सदाये बुलंद करते नजर आ रहे है। इसी क्रम में जनपद के ग्राम मीरापुर में जुलूस निकालकर कर्बला के 72 शहीदों का चेहल्लुम मनाया गया। जुलूस के दौरान द मैसेज आँफ कर्बला के मेम्बरों ने पानी बोतल, और वाटर कूलर से पानी का वितरण किया। जुलूस से पूर्व अतहर हुसैन के अजाखाने में मौलाना हैदर अब्बास ने मजलिस को संबोधित करते हुवे कहा कि इस्लाम मोहब्बत भाई चारे के नाम है, इस्लाम मे किसी भी तरह की जोरजबर नही है। उन्होंने आगे कहा कि हजरत अली अस ने जिन्दगी भर गरीबो मजलूम व बेवाओं की मदद करते थे। अंत मे मौलाना ने कर्बला के 72 शहीदों के दर्दनाक मसायब बयान किये जिसे सुनकर अजादार दहाड़े मारकर रोने लगे। मजलिस के बाद चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया जिसमें अंजुमन गुलदस्ते अजा के नवजवानों ने नोहखवानी व सीनाजनी करते हुवे देर शाम 7 बजे कर्बला पहुचा जहाँ पर अजादारों ने जमकर मातम किया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के अलावा हिन्दू भाइयो ने भी मौला अब्बास, ताबूत के दर्शन किया। जुलूस प्रोग्राम समाप्ति के बाद अंजुमन के अध्यक्ष फकरुल हसन सिक्रेट्री जॉन ज़ैदी, मोहम्मद अब्बास ज़ैदी एड ने जुलूस में आये सभी मोमिनों का शुक्रिया अदा किया।

द मैसेज आँफ कर्बला ने पानी बोतल वितरण किया

चेहल्लुम जुलूस में द मैसेज आँफ कर्बला संस्थान ने श्रद्धालुओं को लगभग एक हजार पानी की बोतलें और 100 वॉटर कूलर पानी का वितरण किया गया। संस्थान के मोहम्मद अब्बास ज़ैदी ने बताया कि 21 सफर चेहल्लुम को 18 बनी हाशिम का ताबूत कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जुलूस में आने वाले श्रद्धालुओं को द मैसेज आँफ कर्बला की तरफ से पानी की बोतल वितरण किया जाता है। इस दौरान पानी के साथ खाने व चाय की व्यवस्था किया जाता है। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुवे।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!