ब्लाक सभागार में आयोजित ब्लाक दिवस में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये 4 फरियादियों ने विधवा  एव परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने के लिए आवेदन किया।

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लाक सभागार में आयोजित ब्लाक दिवस में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये 4 फरियादियों ने विधवा  एव परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। ग्राम पंचायत मसौली निवासिनी महरुल निशा पत्नी गुलाम जिलानी ने विधवा पेंशन की मांग की। शोभनपुरवा मजरे मॅढिया निवासी रामसिंह , सादा मऊ निवासी हंसराज पुत्र कालीदीन, करन्द निवासी जयपाल पुत्र कालिका प्रसाद ने परिवार रजिस्टर की नकल का आवेदन किया। खण्ड विकास अधिकारी ने  शिकायती पत्रों के निस्तारण के निर्दश दिये।
इस मौके पर अवर अभियंता आर ई इस अनिल कुमार सिंह, जेई एमआई आर के प्रकाश, एडीओ पंचायत जानकीराम, सीडीपीओ सुलेखा यादव, एडीओ एजी देवेंद्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण ज्योति यादव, सचिव महेश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार यादव, विकास पांडेय, मो0 आकिब जमाल, आशीष वर्मा, बीना चतुर्वेदी, वीपीएम जितेंद्र पटेल, उर्दू अनुवादक शरीफ अहमद, वरिष्ठ लिपिक अनिल दुबे, राकेश श्रीवास्तव सहित समस्त ब्लाककर्मी मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!