ई-रिक्शा बाइक भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी न0 4 के निकट ईदगाह की और जा रहे ई-रिक्शा मे पीछे से विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाईकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही ई-रिक्शा सडक पर ही पलट गया तथा मोटरसाईकिल सवार दो लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गए।


बदायूँ-मेरठ राज्यमार्ग-18 पर बीति शाम चौकी न0 4 के निकट ई –रिक्शा चालक असलम ने जैसे ही अपना ई-रिक्शा मोडा तभी पीछे से तेज रफ्तार से रहे मोटरसाईकिल चालक सचिन की बाईक असंतुलित हो जाने के कारण पीछे से ई-रिक्शा मे जोरदार टक्कर मार दी। तथा टक्कर लगते ही ई-रिक्शा सडक पर ही पलट गया। वही मोटरसाईकिल सवार सचिन,मनीश पुत्रगण हरिओम सडक पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा सचिन के सिर मे गम्भीर चोट लग गई वही दूसरे घायल को गुम चोटे आई है। वही मोटरसाईकिल से गुजर रहे कोतवाली सहसवान के सिपाही सचिन मलिक ने देखा की दो मोटरसाईकिल सवार अचेत अवस्था मे पडे हुए है। उन्होने तत्काल दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया तथा फोन कर घायलों के परिजनों को सूचना देकर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बुलाया जहां परिजनों के आने के उपरांत परिजनों ने सिपाही सचिन मलिक द्धारा किए गए सराहनीय कार्य को मानवता की मिशाल बताया जहां एक और सिपाही सचिन द्धारा घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया तो वही लोगो ने इसे मानवता की मिशाल मानते हुए सिपाही सचिन की प्रशंसा करते नजर आए।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!