यूक्रेन रूस युद्घ:यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क बनेंगे रूस का हिस्सा? पुतिन सरकार कराएगी वोटिंग
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
यूक्रेन के दो शहरों- डोनेत्स्क और लुहांस्क को रूस का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार से वोटिंग होगी।गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के इन दो शहरों को स्वतंत्र क्षेत्रों के तौर पर पहचान देने की बात कहते हुए यूक्रेन के खिलाफ जंग की शुरुआत की थी।पूर्वी यूक्रेन में रूस की सीमा से लगे डोनेत्स्क की गिनती एक समय यूक्रेन के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर होती थी। यह डोनबास राज्य का मुख्य शहर है, जहां कई अहम खनिजों का भंडार है। यह शहर यूक्रेन के बड़े स्टील उत्पादक केंद्रों में से है। यहां की जनसंख्या करीब 20 लाख है। वहीं, लुहांस्क जिसे पहले वोरोशिलोवग्राद के नाम से जाना जाता था, यूक्रेन के लिए कोयले का अहम भंडार है। यह शहर भी डोनबास क्षेत्र का हिस्सा है और रूस के साथ सीमा साझा करता है। इस शहर का उत्तरी हिस्सा ब्लैक सी से लगता है।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714