रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। शहावपुर टोल प्लाजा के निकट रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुँचने से पूर्व घायल की मौत हो गयी। बुधवार को लखनऊ के गोसाईगंज निवासी निवासी 28 वर्षीय नदीम पुत्र मोबिन मसौली से घर के लिए बाइक से जा रहा था शहावपुर टोल प्लाजा के निकट विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात रोडवेज की बस ने जोरदार ठोकर मार दी जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद टोल मैनेजर प्रबंधक सैयद एहतिशाम आलम ने आनन-फानन में घायल को तत्काल हाइवे की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुँचने से पूर्व घायल युवक नदीम पुत्र मोबीन निवासी गुमटी नंबर 5 पोस्ट गोसाईगंज मदनपुर करोरा जनपद लखनऊ की मौत हो गयी।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705