तबादले को लेकर उझानी कोतवाली मे महिला कांस्टेबल व थाने के मुंशी के बीच हुए विवाद की वायरल हुई वीडियों।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। उझानी कोतवाली में सोमवार को मुंशी गुलाब सिंह व महिला कांस्टेबल प्रतिष्ठा शर्मा द्वारा चांटा मारने की घटना अचानक नहीं हुई थी। पहले से इनके बीच मतभेद चल रहे थे। किसी अन्य महिला सिपाही की छुट्‌टी व आमद को लेकर भी मुंशी से प्रतिष्ठा शर्मा का विवाद हुआ था। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मुंशी कह रहा है कि किसी को कितने भी दिन भेजे यह मेरी रिस्क है, नौकरी फंसेगी तो मेरी फंसेगी।
उझानी कोतवाली में अनुशासनहीनता का मामला सामने आने पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मुंशी समेत महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि इस मामले की विभागीय जांच एसपी सिटी कर रहे हैं। शिकायतबाजी का दौर इतना ज्यादा चला कि एसएसई अनूप सिंह का भी सहसवान कोतवाली तबादला किया गया। वीडियो में मुंशी गुलाब सिंह अपनी कुर्सी पर बैठा है। सिपाही यह आरोप लगा रही है कि वह दूसरी महिला सिपाही का ज्यादा सहयोग करता है। वह छुट्‌टी से देरी से लौटी लेकिन उसको कुछ नहीं कहा। इस पर मुंशी ने स्पष्ट कहा कि वह किसी को कितने दिन भी ड्यूटी पर न बुलाए यह मेरी रिस्क है। नौकरी फंसेगी तो मेरी फंसेगी, इसलिए मेरे काम में दखन न करे। वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन हालात देखकर यही कयास लगाया जा रहा है कि थप्पड़बाजी से पहले का यह वीडियो रहा होगा। इसी वीडियो के साथ एक आडियो भी सामने आया है। इसमें कोई महिला अपने किसी अधिकारी पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है। यह भी कह रही है कि वो चार बार अधिकारी के सामने पेश हुयी लेकिन कुछ नहीं हुआ। महिला उससे सर कहकर बात कर रही है। अंत में अधिकारी भी यही कह रहे हैं ठीक है अब यहां बिरादरीवाद ही चलेगा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!