रामधुन से होगी अमृत महात्मा गांधी सप्ताह की शुरूआत: राजनाथ 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक गांधी भवन में होंगे विविध आयोजन

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर सन् 1978 से निरंतर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारी बैठक गांधी भवन में गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के संस्थापक राजनाथ शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री शर्मा ने बताया कि अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित है। बैठक में उपस्थित गांधी जयन्ती समारोह (कार्यक्रम) के अध्यक्ष मो उमेर किदवाई ने बताया कि गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अर्न्तगत आगामी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक अमृत महात्मा गांधी सप्ताह मना रहा है। जिसके अर्न्तगत गांधी भवन में सप्ताह भर विविध समसामायिक कार्यक्रम आयोजित हाते रहेगेे। अमृत महात्मा गांधी सप्ताह का उद्घाटन 01 अक्टूबर और समापन 07 अक्टूबर को होगा। उन्होंने बताया कि 01 अक्टूबर को अमृत महात्मा गांधी सप्ताह को शुभारंभ होगा। 02 अक्टूबर को गांधी भवन में प्रातः 8 बजे रामधुन (गांधी भजन), प्रातः 9 बजे झण्डारोहण एवं व्याख्यानमाला आयोजित होगा। पूर्वान्ह 2 बजे गांधी जीवन दर्शन पर परिचर्चा एवं सामाजिक सहभागिता सम्मान तथा सायंकाल 6 बजे 44वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित होगा। 03 अक्टूबर को कस्तूरबा गांधी और महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का आयोजित होगी। 04 अक्टूबर को प्रातः 6ः30 बजे पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलाउद्दीन किदवई द्वारा हॉकी टूर्नांमेट, प्रातः 8 बजे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, पूर्वान्ह 01 बजे गांधी भवन में पूर्व कैरम खिलाड़ी परवेज अहमद द्वारा महात्मा गांधी स्मृति कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 05 अक्टूबर को बालाजी बचपन स्कूल द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 06 अक्टूबर को थैलेसिमिया पीड़ितों के लिए जिला अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान किया जाएगा। 07 अक्टूबर को अमृत महात्मा गांधी सप्ताह का समापन होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से विनय कुमार सिंह, सलाहउद्दीन किदवई, मृत्युंजय शर्मा, सरदार राजा सिंह, साकेत मौर्या, वामिक वारसी, अजीज अहमद ‘अज्जू‘, विजय कुमार सिंह, अतीकुर्रहमान सज्जन, वासिक वारसी, अनवर महबूब किदवाई, पाटेश्वरी प्रसाद, देवेन्द्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू‘, धनंजय शर्मा, उमानाथ यादव, नीरज दूबे, अंकुर माथुर, अश्वनी शर्मा, अनुपम सिंह राठौर, अशोक जायसवाल, विजय पाल गौतम आदि लोग मौजूद रहे

।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!