पति की धमकी से खौफज़दा पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली, बाराबंकी। पत्नी को अपने ही पति से जान का खतरा है। पति के विरूद्ध थाने मे कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज है। इसके बावजूद आरोपी बेखौफ है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। यह सनसनीखेज मामला थाना सफदरगंज के ग्राम गोराड़ी का है। जिसमे पति की यातना से पीड़ित पत्नी ने अपने पति के विरूद्ध जरिये न्यायालय धारा 376/506/323/494 भाण्दण्वि. के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन इसके बाद भी उसकी मुसीबत कम नही हुई है। आरोपी पति जेल जाने से पहले पीड़िता की हत्या कर देने की धमकी दे रहा है। पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थनापत्र के अनुसार गत 2 सितंबर को पीड़िता अपने 164 के बयान दर्ज कराने के बाद अपने एक परिचित के साथ तिवारी गंज, लखनऊ स्थित अपने क्वार्टर पर पहुंची तो वहां पहले से घात लगाये बैठे उसके पति ने उसे काफी मारा पीटा था। जिसके संबंध मे थाना बीबीडी लखनऊ मे एन सी आर सं-73/2022 दर्ज हुई किन्तु आरोपी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नही हुई। पत्र मे पीड़िता ने कहा है कि यदि उसके पति को तत्काल गिरफ्तार कर उसे जेल न भेजा गया तो आरोपी पति उसकी व उसकी बेटी की हत्या कर देगा।शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

 

 

Don`t copy text!