फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोधी संगठन हमास के प्रवक्ता ने कहा है कि तथाकथित डील ऑफ़ द सेंचरी को लागू करने और वेस्ट बैंक को इस्राईल के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में विलय करने के अमरीका और इस्राईल के सभी प्रयास विफल हो जायेंगे।
हमास के प्रवक्ता फ़ौज़ी बरहूम का कहना था कि इन साज़िशों को आगे बढ़ाने के लिए अमरीका और इस्राईल आपसी सहयोग बढ़ा रहे हैं, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा।
उन्होंने कहाः फ़िलिस्तीन हमेशा फ़िलिस्तीनियों के लिए बाक़ी रहेगा और फ़िलिस्तीनी राष्ट्र इस नई साज़िश पर पानी फेरने के लिए एकजुट है।
इस बीच, हमास और फ़तह ने अमरीका और इस्राईल की डील ऑफ़ द सेंचरी का मुक़ाबला करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है।
ग़ौरतलब है कि इस डील में बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी क़रार देने के अलावा वेस्ट बैंक के 30 प्रतिशत भाग को भी इस्राईल को सौंपने का प्रस्ताव रखा गया है।
फ़िलिस्तीनियों समेत अरब और मुस्लिम देशों ने इस डील को सिरे से ही ख़ारिज कर दिया है।
Related Posts