विश्वास भारत गैस का नगर पालिका में लगा स्टाल

ABDUL MUEED 9936900677

 
बाराबंकी। नवरात्रि के शुभ अवसर पर भारत गैस की तरफ से स्टाल लगाया गया है जिसमें उपभोक्ता अपने पुराने चुल्हे को बदल कर नया चूल्हा प्राप्त कर सकते हैं। विश्वास भारत गैस देवा रोड, औरंगाबाद की तरफ से भी स्टाल पर ग्राहकों को पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद नवाबगंज बाराबंकी में भारत गैस एजेंसी की तरफ से चूल्हा रिप्लेसमेंट ऑफर चल रहा है जिसने अपना खराब पुराना चूल्हा लाइए और कुछ पैसे देकर नया चूल्हा ले जाएं। अच्छा चूल्हा इस्तेमाल करने से गैस की भारी बचत होती है इसमें लगभग साल में एक सिलेंडर बच जाता है। इस पर नगर पालिका परिषद में आने वाले लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। एजेंसी मालिक प्रिया गुप्ता व मनीष गुप्ता ने बताया कि कम्पनी की यह स्कीम पूरे नवरात्र चलती रहेगी और 8 अक्टूबर को लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया है जिसमें लकी विनर लोगों को आकर्षक उपहार भी दिया जायेगा। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग पहुंचे और कम्पनी के ऑफर की जानकारी ली।

Don`t copy text!