प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सीओ, एस एच ओ की अध्यक्षता में हुआ समापन।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। नगर के आर. के. एम. एकेडमी में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे खेलकूद का आज 07 अक्टूबर को समापन हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह व पूर्व प्रबंधक रामाकृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब व अमरीश वर्मा रहे। प्रतियोगिता समापन में बालिका श्रष्टि, सुहानी, श्रेया ने सुआगतम गीत से अतिथियों का अभिवादन किया तथा स्कूल प्रबंधक आदर्श सक्सेना, प्रधानाचार्य अनिल सैनी, अध्यापक बिलाल व ब्रजेश ने फूलमालाएं पहनाई। कार्यक्रम का संचालन भवेश चांडक ने किया। बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। पी. टी.आई. शुभम चांडक ने बालक बालिका के वर्ग की एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों तथा सामूहिक खेलो में विजयी टीम के सभी सदस्यों को क्रमवार मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत करवाया। स्कूल प्रबंधक द्वारा नगर के सीओ सीपी सिंह व कोतवाल विशाल प्रताप सिंह, पूर्व प्रबंधक रामा कृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


मुख्य अतिथियों ने बच्चों को खेलों के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की खेल ही मात्र एक ऐसा साधन है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। हमे प्रतिदिन कुछ समय खेलने के लिए अवश्य निकालना चाहिए तथा मोबाइल गेम से बिल्कुल दूर रहना चाहिए। इस मौके पर अमरीश वर्मा, सुभाष गोड, अवड़र शर्मा, पियूष महेश्वरी,सचिन शर्मा, सौरभ सक्सेना, राहुल वर्मा, भावेश चाँडक, सगीर अहमद, नितिन माहेश्वरी, बिलाल अहमद, प्रपंच सक्सेना, देवेंद्र कुमार, अबीर सक्सेना, सौरभ गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!