आर्ष कन्या गुरुकुल रसूलपुर कला मैं वैदिक कार्यक्रम का हुआ समापन
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। आर्ष कन्या गुरुकुल रसूलपुर कला में स्थापना दिवस समारोह पर त्रिदिवसीय वैदिक वार्षिक उत्सव को तृतीय दिवस के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य हरेंद्र सिंह आर्य के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आर्य जगत के सुप्रसिद्ध भजन उपदेशक आचार्य शंकर मित्र , पंडित उदयराज , स्वामी कृष्ण मुनि , स्वामी विजयदेव नैष्ठिक , आचार्य ज्ञानदेव आर्य , महा मुनि महाराज,आचार्य पुष्पा शास्त्री ज , बहन कमलेश कमलेश आर्य आदि विद्वानों का आगमन हुआ
इस मौके पर आचार्या पुष्पा शास्त्री ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को आर्ष कन्या गुरुकुल के लिए बहुत ही आगे तक लेकर जाना है और मेरा आप सभी से एक निवेदन है कि आप अपने घर से कम से कम एक कन्या को गुरुकुल में अवश्य ही पढ़ाएं क्योंकि गुरुकुल से ही पढ़कर उत्तम शिक्षा उत्तम संस्कार का होना ही संभव है और भारत सरकार का जो उद्घोष है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी को उत्तम शिक्षा की प्राप्ति के लिए गुरुकुल में अवश्य ही पढ़ना चाहिए इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक/आयोजिका आचार्यापुष्पा शास्त्रीजीआर्षकन्यागुरुकुलरसूलपुरकलाबदायूँ एवं आचार्य मणिकांत जी प्रबंधक ग्रुप बृज आनंद वैदिक विद्यापीठ रसूलपुर कला बदायूँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि #माननीयजितेंद्रयादव जी पूर्व एमएलसी का भी आगमन हुआ माननीय जितेंद्र यादव के आगमन पर कार्यक्रम के आयोजक, संयोजक, अध्यक्ष, संचालक, एवं समस्त कार्यकर्ता साथियों ने भव्य स्वागत किया ।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984