जुलूस-ए-मोहम्मदी तिरंगा झंडा के साथ पूरी शान ओ शौकत के साथ निकाला गया।

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। रविवार को जश्ने ईद मीलाद-उन-नबी के मुकद्दस मौके पर क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी तिरंगा झंडा के साथ पूरी शान ओ शौकत के साथ निकाला गया। सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा से पूरा इलाका अक़ीदत में डूब गया। जुलुस के दौरन शांति बनाये रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद (सल0) की यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के मुक़द्दस मौके पर कस्बा मसौली स्थित मदरसा इस्माइलिया,मदरसा वारसिया नूरुल उलूम कटरा मसौली, अंजुमन गुलाम ए मुस्तफा बड़ागाँव, बांसा,जैदपुर ,सआदतगंज ,अनुपगंज, त्रिलोकपूर, शहाबपुर, नैनामऊ, सैदनपुर, रसौली, रामपुर कटरा ,सफदरगंज सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में बारावफात के मौके पर शनिवार की रात्रि रोशनी की गई तथा घरो को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया। रात्रि भर जगह जगह कुरान ख्वानी एव मिलाद का आयोजन किया गया। तथा मिठाइयों का वितरण किया गया। कस्बा बड़ागांव में अंजुमन गुलम्माने मुस्तफा के तत्वावधान में बड़ी चौक से तिरंगे के साथ झंडा जुलूस निकाला गया जिसमे हाफिज जमील अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, रज्जब अली, हाफिज मेराज कुरैशी, हाफिज तौफीक अहमद, मतीन अंसारी,  कस्बा बांसा शरीफ स्थित हजरत सैय्यद अब्दुर्ररज्जाक (शाह0) के आस्ताने से रज्जाकिया उजाले हिन्द, रज्जाकिया कमेटी, अंजुमन गुलामाने रज्जाकिया,गुलशने रजा,अंजुमन आशिकाने रसूल सहित अन्य अंजुमनों एव मदरसो द्वारा तिरंगा झण्डे के साथ जुलुस निकाला गया। जुलुस में मौलाना अहमद अली, उमर कादिरी, शिब्ली मियाँ, कामिल अली, नदीम, मो0 आरिफ सहित भारी संख्या में शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा के नारे लगा रहे थे।
कस्बा मसौली स्थित मदरसा इस्माइलिया से हजरत सैय्यद गुलजार शाह वास्ती इस्माइली बिलग्रामी, सैय्यद हस्सान वास्ती इस्माइली बिलग्रामी की अगुवाई में निकाला बड़ीचौक पर मुल्क की सलामती के लिए दुआएं मांगी गयी। इसी क्रम में मदरसा वारसिया नूरुल उलूम से कारी वारिस अली, हाफिज नियाज, मास्टर अकील, मो0 सलमान की अगुवाई में सादगी के साथ जुलुस ए मोहम्मदी निकाला गया इसके अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्र में जुलुस मोहम्मदी बड़े ही एहतिमाम एव सादगी से निकाला गया। शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह, कस्बा प्रभारी सुधीर कुमार यादव, उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार, उपनिरीक्षक विपिन सिंह राठौर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!