बारिश के कारण गाँवो में कच्चे मकान भरभरा कर गिर रहे है।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां गाँवो में पानी भर गया है वही कच्चे मकान भरभरा कर गिर रहे है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बताते चलें कि बीते सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई हैं किसानों की जहां धान की फसले लबालब हो गयी है जिससे हाड़तोड़ मेहनत कर फसल तैयार करने वाले किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है वही गाँवो में समुचित व्यवस्था न होने से गाँवो में भारी जलभराव हो गया है जिससे जहां संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। लगातार बारिश होने के कारण ग्राम पंचायत बड़ागांव में फरहद पुत्र मुन्ना, अजीज पुत्र अमजद, अजय कुमार पुत्र महादेव, सतीश कुमार पुत्र कृपा सागर, मनोज गुप्ता पुत्र गया प्रसाद, जयप्रकाश पुत्र खूनखून रामस्वरूप पुत्र मुन्ना के कच्चे एव छप्पर व पन्नी तानकर रह रहे लोगो के मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गये मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705