बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ 12 रबीउल अव्वल जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया,
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
नबी ए करीम अलैहिस्सलाम तमाम जहान के लिए रहमत बनकर आए , कारी इमामुद्दीन ,
अहमदपुर / बाराबंकी के थाना जैदपुर अंतर्गत अहमदपुर में बड़े ही शानों शौकत और अक़ीदत से नबी ए करीम सल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म दिन (यौमे पैदाइस )मनाया गया । ईद मुलादुन्नबी का जुलूस मदरसा इस्लामिया अलै सुन्नत मज़हरुल उलूम से बड़ी ही सादगी के साथ निकाला गया ,जुलूस के दौरान जगह – जगह लोगों ने शीरीनी व लंगर का इंतज़ाम किया। अहमदपुर के विभिन मार्गों कई मोहल्लों से , गौरी नगर , रौजही ,तेलयानी , देवकली तिराहा, मोमिन मिया चौक, बाजार से होता हुआ, भीतरी मोहल्ला से एक मीनारा मस्जिद के सहन में आ कर जुलूस का समापन हुआ। जुलूस समापन के बाद नबी ए करीम सलल्लाहु अलैही वसल्लम की शान में सलाम पढ़ा गया ।मुल्के हिंदुस्तान के लिए और भाई चारे व अम्नों अमान की दुआए मांगी गई , जुलूस के दौरान अंजुमनों द्वारा अपने नबी की शान में खिराजे अक़ीदत पेश किया गया। नातों दुरुद पढ़ कर लोगों ने अपनी मुहब्बत का इज़हार किया, इसी दौरान (कारी इमामुद्दीन) साहब ने अपने नबी की शान बयान करते हुए कहा” कि, नबी ए करीम अलैहिस्सलाम तमाम जहाँन के लिए रहमत बन कर आए और कहा कि लोगों को इंसाफ और अमन शांती का पैगाम दिया। ज़ुल्म ,झूठ,किसी का हक़ मारना इस तरह के गलत कामों से रोका , अपने पड़ोसी से मुहब्बत करो अगर वह भूखा है तो उसको पहले खाना खिलाओ खुद बाद में खाओ वह चाहे किसी भी धर्म या मजहब का हो आज से चौदह सौ साल पहले ही मेरे नबी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव का नारा देकर औरतों को इज़्ज़त का मक़ाम दे दिया और लोगों को हमेशा सच्चाई और ईमानदारी से रहने का पैगाम दिया साथ ही साथ आपको बताते चले कि , 11 रबीउन नूर की रात में पुरे अहमदपुर में गलियों और मोहल्लों को फ्लावर व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया और जगह जगह पर काबा , मदीना ,माज़िद के खूबसूरत नक्शे बनाकर जियारत के लिए रखें गए। जिनकी खूबसूरती देख कर लोग दंग रह गए और देर रात तक लोगों की भीड़ चलती रही, जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन सहित हजारों की तादाद में लोग़ मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211