कृषक फसल नुकसान होने पर टोल फ्री न0 पर दे सूचना

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ। उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में विगत दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण खरीफ की विभिन्न फसलों में हानि होने तथा उपज में कमी होने की सम्भावना है। जनपद के कृषकों से अपील है कि जिन किसानों द्धारा वर्ष 2022-23 में खरीफ की फसलों का बीमा कराया गया है वह किसान अपनी फसल में हुये नुकसान की सूचना लिखित रूप से जनपद की बीमा कम्पनी इफको टोक्यो के प्रतिनिधि या कृषि विभाग के विकास खण्ड़/तहसील एवं जिला स्तरीय किसी भी कार्यालय में तत्काल 72 घटें के भीतर उपलब्ध करा दें। किसान बीमा कम्पनी के टोल फ्री न0-18001035490, 18008896868 पर कॉल करके भी अपनी फसल के नुकसान की सूचना दे सकते है। कृषि विभाग के कार्यालय में या टोल क्री नम्बर पर सूचना देने के पश्चात फसल बीमा कम्पनी द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर वास्तविक नुकसान क्षति का आंकलन कराते हुये क्षतिपूर्ति की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!