पूर्व मंत्री ने किया पटाखा बाजार का उद्घाटन नगरवासियों को सावधानी के साथ आतिशबाजी करने की अपील, 50 दुकानों पर बिक्री शुरू
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। शहर के श्रीराम कॉलोनी के पास लगी पटाखा बाजार का उद्घाटन आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने किया। शहर की पटाखा बाजार हैदरगढ़ रोड पर श्रीराम कॉलोनी के सामने मैदान में लगी है। परिसर में करीब 50 दुकानों पर तरह तरह के पटाखे, फुलझड़ी, अनार, महताब आदि बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। बाराबंकी समेत लखनऊ से भी पटाखा खरीदने लोग पहुंच रहे हैं। व्यापारी राजीव गुप्ता बब्बी द्वारा पटाखा बाजार लगाने की व्यवस्था की जाती है। जिसका उद्घाटन आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पटाखा बाजार में पहले दिन ही लाखों रुपये के पटाखा बिक्री होने की उम्मीद है। इस मौके पर गोप ने नसीहत देते हुए कहा कि फुलझड़ियों की रोशनी और पटाखों के धमाकों के बिना दीपावली अधूरी रहती है। लेकिन पटाखों को दगाते समय सावधानी बरतें। छोटी सी लापरवाही से खुशियां बदरंग हो सकती हैं। परिवार व आस पास के लोगों का पर्व में विशेष ध्यान दें। इस मौके पर उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति, इन्तिखान आलम नोमानी, ताज बाबा राइन, आसिफ सभासद, संजय निगम, संतोष जायसवाल, मुईद अहमद, परवेज अहमद, सैय्यद मो हारिस, मुश्ते हसन जुबेर जिम्मी, आवेश सलमानी, जावेद मालिक, एसपी निगम, आदि तमाम व्यापारी नेता उपस्थित रहे।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489