नगर निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशीयों की पहली पसंद मुख्तार अहमद शाह और तव्वाब अंसारी ….तो क्या मुख्तार तव्वाब की जोड़ी किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

जैदपुर बाराबंकी नगर निकाय चुनाव को लेकर जैदपुर में सरगर्मियां तेज हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष जी का सपना पाले सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। और वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हर कंडे अपना रहे हैं और पूरे दमखम के साथ अपना वर्चस्व कायम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पर जैदपुर कस्बे के निवासी मुख्तार अहमद शाह और तव्वाब अंसारी जो कि एक हुकुम के इक्के की तरह हैं नगर निकाय चुनाव लड़ रहे एक दो प्रत्याशियों को छोड़कर सभी प्रत्याशी की पहली पसंद मुख्तार अहमद शाह और तव्वाब अंसारी है उनका मानना है मुख्तार तव्वाब जिसके साथ होंगे समझो उसी के सर ताज बंध सकता है क्योंकि मुख्तार अहमद शाह की पत्नी जाकिरुन निशा हरख ब्लॉक की पुर्व प्रमुख हैं तो तव्वाब अंसारी जैदपुर देहात के प्रधान है और उन्होंने अपने कार्यकाल में जैदपुर कस्बे के तमाम लोगों के काम कराया और नगर वासियों के हर सुख दुख में हर संभव मदद की मुख्तार के करीबीयों की मानें तो मुख्तार अहमद शाह के पास शाह समाज का वोट है तो वहीं तव्वाब अंसारी समाज का बड़ा चेहरा है। और मोहल्ला वासी नगर इस्लामनगर बंजारन पुरवा आदि इलाकों में लगभग दो हजार से अधिक वोट का बड़ा खजाना है जिसके दम पर मुख्तार शाह और तव्वाब की जोड़ी हुकुम के इक्के की तरह हैं जो किसी की भी हारी बाजी को पलटने की ताकत रखते हैं फिलहाल अभी तक मुख्तार अहमद शाह व तव्वाब अंसारी का सपोर्ट किसी भी प्रत्याशी की तरफ़ नहीं दिख रहा है वह अभी तक चुनाव में दूरी बनाए हुए हैं पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशीयों की पहली पसंद मुख्तार अहमद शाह तव्वाब अंसारी को अपने पाले में लाने के लिए पूर्व जोर प्रयास कर रहे हैं

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!